UP LEKHPAL BHARTI: लेखपाल कटऑफ पर नोटिस शॉर्टलिस्टिंग पर आयोग से बड़ी खबर जाने अपडेट
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के एग्जाम की तिथि की घोषणा तो कर दी है लेकिन अभ्यार्थी इसी से परेशान है कि अभी तक फिलहाल कोई भी कटऑफ जारी नहीं किया गया लेकिन आज एक बहुत ही बढ़िया अपडेट आयोग से आ रही है जो कि आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं|
यूपी लेखपाल में 1350000 अभ्यर्थियों ने फार्म को अप्लाई किया है ऐसे में अब अभ्यार्थी कुछ बड़े कदम उठा रहे हैं जैसे कि आज यूपी ट्रिपल एससी आयोग में कुछ अभ्यर्थी गए ज्ञापन सौंपा| ज्ञापन में क्या था वह हम आपको बताने वाले हैं और आयोग ने क्या कहा वह भी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं।
जैसा कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 24 अगस्त 2021 की संपन्न हुई परीक्षा में 1750000 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे अब अभ्यर्थियों के द्वारा मांग की गई है कि महोदय इस परीक्षा का स्कोरकार्ड भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं में आवश्यक होगा। इसमें अच्छा स्कोर करना अति आवश्यक है अगर पदों की संख्या 1000 से कम होती है तब भी पेट में 99 परसेंट लाने वाले अभ्यर्थी सुरक्षित नहीं है| किसी कारणवश या दुर्भाग्यवश अगर कोई व्यक्ति किसी वर्ष की परीक्षा में 99% नहीं ला पाता है तो वह पूरे वर्ष किसी 1000 से कम पद वाली किसी भी भर्ती में नहीं बैठ पाएगा | और पूरा वर्ष उसका बेकार चला जाएगा। हाल फिलहाल में आयोग से जो UDA और एलडीए की भर्ती आई है उसमें भी ऊपर के कुछ लड़के ही तीनों पोस्ट में बैठेंगे और 95% से भी ज्यादा अंकने वाले अभ्यार्थी मात्र दर्शक बनकर रह जाएंगे|
छात्रों द्वारा और भी मांग की गई कहा गया कि महोदय आपसे निवेदन है कि ज्यादा लोगों को आयोग की आगामी परीक्षाओं के मेंस में मौका दिया जाए| मेहनत से पढ़कर 95% से भी ज्यादा लाने वाले छात्रों में निराशा भर गई है| और UDA और एलडीए सहित तमाम आने वाले विज्ञापन जिसमें पदों की संख्या 1000 से कम होगी उसमें मेंस में ना बैठ पाने के कारण बहुत सारे अभ्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हो चुके हैं| मात्र पेट की परीक्षा में दुर्भाग्यवश मेहनत करने के बावजूद 99% नहीं ला पाने पर पूरा 1 वर्ष खराब होना अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होगा अतः आप से हम सभी अभ्यर्थी निवेदन करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेंस में बैठने का मौका दिया जाए जिससे मात्र पेट की परीक्षा के दिन दुर्भाग्यवश कोई चूक हो जाने से पूरा वर्ष खराब ना हो हम सभी आपके आजीवन आभारी रहेंगे समस्त अभ्यार्थी"
आयोग ने अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर विचार करने को कहा है और अभ्यर्थियों को बिना चिंता के तैयारी करने को कहा है।
सबसे पहले पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
Up lekhpal Exam Date
Up lekhpal Pet Cutoff
Pet Cutoff for Lekhpal