UP TGT PGT BHARTI 2022: चयन बोर्ड फिर करेगा इतने पदों पर भर्तियां आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के 4512 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य टीजीटी और पीजीटी के बहुत सारे शिक्षकों के पद अभी रिक्त हैं| अब इनके चयन की जो प्रक्रिया है वह रुकने वाली फिलहाल बिल्कुल नहीं है। रिक्त पदों के लिए नई भर्तियां और प्राचार्य आदि के पदों का जो इंटरव्यू है कुछ ही महीने में शुरू हो जाएंगे | बता दें इसमें देरी का कारण क्या है कि उत्तर प्रदेश में नया शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन अभी फिलहाल हासिये पर ही रहेगा | बता दें कि चयन बोर्ड में अध्यक्ष के सिवा सभी 10 सदस्य के पद खाली हो गए थे तो ऐसे में 5 सदस्य जो है वह उनका कार्यकाल ही पूरा हो चुका था और वही पाच सदस्यों द्वारा दूसरा कार्यकाल 8 अप्रैल को पूरा फिलहाल हो गया था| तो ऐसे में सभी अर्हता पूरी करने वाले सभी अभ्यर्थियों को 14 मई तक आवेदन करने होंगे| और चयन बोर्ड में जो सदस्य के पद खाली हैं वह बन सकते हैं जिसके लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं |
आपको बता दें कि चयन बोर्ड की भर्तियों को लेकर असमंजस यह रहा है क्योंकि पहले कार्यकाल में योगी सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग और चयन बोर्ड, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से होने वाली शिक्षा विभाग की सभी भर्तियों करने के लिए उसने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने का संकेत दिए गए थे| लेकिन अभी फिलहाल चयन आयोग नया चयन आयोग जो है वह हासिये पर नजर आ रहा है|
विज्ञापन कब तक आएगा? (UP TGT PGT NOTIFICATION)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया शिक्षा सेवा चयन आयोग में अभी फिलहाल बहुत सारा टाइम लगने वाला है और टाइम लगने की वजह से भर्तियों में बहुत लेट लतीफी भी होगी तो ऐसे में पुराने आयोग से ही जैसे भर्तियां होती चली आ रही है वैसे ही आपके भर्तियां पूरी होंगी | बता दे माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश के लिए 10 सदस्य के जो पद खाली हो गए थे, बहुत जल्द यह पद भर जाएंगे और प्रक्रिया फिर आगे जितने भी भर्तियों की शुरू होनी है वह शुरू हो जाएगी बता दे भर्तियां कब शुरू हो सकती है तो इसके संबंध में जो अपडेट मिली है वह यह है कि जून माह से फिर से एक बार नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
चयन बोर्ड को अधियाचन कितना मिला है?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड वर्ष 2019 और 20 के लिए प्रधानाचार्य के 1453 पदों का अधियाचन आयोग को प्राप्त हुआ है और वही 2022 के लिए 3 से 20 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन भी इसके लिए मांगे गए थे जिसमें टीजीटी के लिए 4500 और प्रवक्ता के लिए 850 व प्रधानाचार्य के 465 पदों का अधियाचन फिलहाल प्राप्त हुआ है कुल मिलाकर 7268 पदों पर अभी विज्ञापन आने की सूचना मिल रही है आगे आने वाले टाइम में विज्ञापन आने समय तक पदों की संख्या में काफी बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
Search Tags- up tgt pgt vacancy 2022,up tgt pgt new vacancy 2022,tgt pgt new vacancy 2022,tgt pgt 2022 new vacancy,up tgt pgt 2022 new vacancy,up pgt new vacancy 2022,tgt pgt vacancy 2022,up tgt new vacancy 2022,tgt pgt 2022 notification,lt grade 2022 new vacancy,tgt pgt 2022,lt grade 2022,up tgt pgt 2022,tgt 2022,pgt 2022,up tgt pgt new vigyapan 2022,lt grade notification 2022,up tgt pgt 2022 notification,up tgt pgt bharti 2022 notification