Mothers Day 2022: मदर्स डे से जुड़ी 5 रोचक बातें जिसे जानकर आप चौक जाएंगे

Mothers Day 2022: मदर्स डे से जुड़ी 5 रोचक बातें जिसे जानकर आप चौक जाएंगे


Mothers Day 2022: जैसा कि 8 मार्च को हर साल मदर्स डे मनाया जाता है तो आज समस्त लोगों को मदर्स डे को लेकर काफी उत्साह है मदर्स डे मां और बच्चे के प्रेम और उत्साह का दिन है लेकिन बच्चे अपने जीवन के भाग दौड़ में कभी यह नहीं बता पाते कि उनके जीवन में उनकी मां कितनी अहम साबित होती हैं। मदर डे मां के माथे तो उनकी देखभाल निस्वार्थ प्यार को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिन होता है आज पूरी जनरेशन भले ही मदर्स डे मनाती हो लेकिन आपको हम कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिससे आप अभी तक अनजान हैं

सबसे पहले मदर्स डे कहां पर मनाया गया

बता दें इस मौजूदा समय में दुनिया के समस्त देशों में मदर्स डे मनाया जाता है अमेरिका से लेकर भारत और यूरोपीय देशों में मदर डे अपने-अपने अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है लेकिन आप इस बात से अनजान हैं सबसे पहले मदर्स डे अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था और बता दें इस साल उन्नीस सौ आठ में पहली बार मदर्स डे को मनाया गया।

अब यहां पर बात आती है कि किसने मनाया सबसे पहले मदर्स डे

इना जारविस नाम की एक अमेरिकी महिला थी जिसने अपनी मां की निधन के बाद कभी सारे न करने का फैसला ले लिया और अपना पूरा जीवन मां के नाम समर्पित कर दिया बता देना जारविस ने ही सबसे पहले मदर्स डे मनाया और उन दिनों यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे भी कहा जाता था तब से अब लगातार हर वर्ष 8 मार्च को मदर्स डे मनाया जाने लगा

मदर्स डे मनाने की आधिकारिक घोषणा कब हुई

भले ही 19 वाट में मदर्स डे मनाया जाने की शुरुआत हुई हो लेकिन इसकी आधिकारिक मदर डे मनाने के लिए कानून कब पास हुआ तो बताते हैं चलिए आगे अमेरिका के राष्ट्रपति और ड्रॉ विल्सन ने 9 मई 1914 को इसके संबंध में कानून को पास कर दिया और जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा।

बता दें कि 6 मार्च को भी मदर्स डे मनाया जाता है

बहुत सारे ऐसे देश है जहां पर 6 मार्च को भी मदर्स डे मनाया जाता है बता दें यूके में मदर्स डे 6 मार्च को ही मनाया जाता है

सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇


ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here

फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE

ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE

Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE

इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE

Search Tags- mother's day,mothers day,weekend update,world mothers day day,mothers day songs,mothers day music,mothers day promo,zee telugu mothers day,update,mothers day special,zee telugu mothers day promo,zee telugu mothers day video,mother's day song,mother's day event,arun dev mothers day promo,mother's day mayhem,mother's day message,zee telugu mothers day concept film,mothers day praneetha patnaik promo,mother's day message snl

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें