UP DELED ADMISSION 2022: यूपी डीएलएड एड्मिसन प्रक्रिया शुरू 2 लाख 30 हजार सीटे
लखनऊ। डीएलएड 2022 में प्रवेश जुलाई में पूरा किया जाएगा। डीएलएड 2022 में प्रवेश के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकरण अगले सप्ताह सरकार को प्रस्ताव भेजेगा। आवेदन जून में स्वीकार किए जाएंगे और जुलाई में काउंसलिंग से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राज्य में डीएलएड के सरकारी और निजी कॉलेजों में करीब 2.30 लाख सीटें हैं. 2018 में, राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक स्तर तक बीएड को मंजूरी दी है। बीएड का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है ऐसे में में B.Ed आगामी समय में प्राथमिक से बाहर होगा या अंदर अभी यह क्लियर नहीं है क्योंकि B.Ed की प्राथमिक लेवल की टेट की मार्कशीट पर स्टे लगा दिया गया है| जो कि इनकी सुनवाई की अगली तारीख 14 जुलाई है| और राजस्थान में भी B.Ed को बाहर कर दिया गया है | राजस्थान का मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है | और वहां पर भी जुलाई पर डेट लगी है ऐसे में B.Ed करें या फिर बीटीसी यह अभ्यार्थी में बड़ा सस्पेंस बना हुआ है| अगर आप प्राथमिक लेवल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको डीएलएड करना चाहिए|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE