UP LEKHPAL BHARTI: यूपी लेखपाल भर्ती पेट का कटऑफ कम होने वाला है ? एग्जाम में और छात्रों को मौका

UP LEKHPAL BHARTI: यूपी लेखपाल भर्ती पेट का कटऑफ कम होने वाला है ? एग्जाम में और छात्रों को मौका


UP LEKHPAL BHARTI: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पेट का रिजल्ट जारी किया गया था लेकिन कटऑफ नहीं जारी किया गया था| ऐसे में समस्त अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत ही बड़ा चिंता का विषय बन चुका है| बता दें लेखपाल भर्ती के लिए पेट कट ऑफ 5 मई को जारी किया गया था |लेकिन अभ्यार्थियों की एक बहुत ही बड़ी मांग है और अभ्यार्थी आक्रोशित भी हैं अगर ऐसे ही रहा तो अभ्यार्थियों के पढ़ाई में काफी संशय रहेगा आइए क्या आज की लेटेस्ट अपडेट है आपको बताते हैं-

लेखपाल पेट कटऑफ पर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन-

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती में पेट कटऑफ को कम करने के लिए छात्रों ने मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा है| ज्ञापन में मांग की गई है कि लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ को और कम किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मौका मिल सके छात्रों ने मांग की है कि कम से कम 50 परसेंट कटऑफ यहां पर तय हो|

लेखपाल कटऑफ क्या कम होगा अब?

जैसा कि लेखपाल भर्ती की परीक्षा 19 जून को आयोजित की जाएगी| अब यहां पर 1142638 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया है इस एग्जाम से | तो क्या अब कटऑफ कम होगी या फिर अभ्यार्थियों को नई भर्ती की तैयारी करना चाहिए? बता दे लेखपाल भर्ती के लिए कटऑफ को कम करने के लिए अभ्यार्थियों ने सबसे पहले ट्विटर अभियान छेड़ा, इसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन भी किया और आयोग के नए सचिव से भी मिले लेकिन सचिव से जब बात नहीं बनी तो अभ्यार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी सौंपा अब अभ्यर्थियों के द्वारा कोर्ट से उम्मीद जताई जा रही है उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती में पेट कट आफ को कम करने के लिए छात्रों के द्वारा दो याचिकाएं फाइल कर दी गई हैं| अब ऐसे में छात्र कोर्ट में मजबूती के साथ अपना पक्ष रखेंगे| यहां पर छात्रों का एक बड़ा तर्क होने वाला है कि अगर आयोग को कटऑफ जारी ही करना था तो काफी पहले समय जारी कर देता एग्जाम के नजदीक में कटऑफ जारी करना अभ्यर्थियों के साथ न्याय संगत नहीं है ऐसे में बहुत सारे अभ्यर्थी इसी उम्मीद से तैयारी कर रहे थे कि शायद वह लेखपाल के एग्जाम देंगे लेकिन बाद में पता चलता है कि वह एग्जाम से बाहर कर दिए गए हैं| ऐसे में छात्रों का एक बड़ा पक्ष मजबूत है तो कोर्ट से राहत मिलने की काफी हद तक संभावनाएं हैं।

UPSSSC NEWS: पेट कटऑफ अब आगामी भर्तियों में सभी को डरा दिया है, आने वाली भर्तियो के लिए पेट कटऑफ बहुत हाई होगा

Up Govt Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में 36 हजार पदों पर नयी भर्तियां CM योगी ने दिया आदेश युवाओ के लिए खुशखबरी

सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇


ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here

फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE

ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE

Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE

इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE

Search Tags- upsssc latest news,upsssc latest news today,upsssc lekhpal latest news,up lekhpal vacancy latest news,up lekhpal latest news,upsssc pet latest news today,upsssc vdo latest news,upsssc lekhpal latest news today,upsssc news,upsssc lekhpal bharti latest news,up vdo latest news,upsssc aso latest news,upsssc vdo 2018 latest news,upsssc latest exam date,vdo 2018 latest news,upsssc lekhpal,upsssc lekhpal exam date,upsssc,upsssc pet latest news

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें