UP LEKHPAL BHARTI: लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ में संसोधन होगा बड़ी खबर
UP LEKHPAL BHARTI: उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन जनवरी में लिए गए थे | जिसमें 13,90,000 छात्रों ने फॉर्म को भरा था| बाद में 5 मई 2022 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा नोटिस जारी करते हुए बताया गया कि लेखपाल भर्ती का एग्जाम 19 जून 2022 को प्रस्तावित है| जिसके लिए पेट का कटऑफ भी उसी दिन घोषित कर दिया गया था | लेकिन इस लेखपाल भर्ती एग्जाम में 11,00000 अभ्यार्थी बाहर हो चुके हैं | और 2,45,000 मात्र अभ्यार्थी लेखपाल भर्ती का मेंस एग्जाम देंगे|
लेखपाल भर्ती एग्जाम के लिए पेट कटऑफ को लेकर कोर्ट में 23 मई को सुनवाई
लेखपाल भर्ती में काफी बड़ा विवाद है जैसा कि लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ को लेकर छात्रों ने आयोग में धरना प्रदर्शन भी किया और मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा और ट्विटर अभियान भी चलाया लेकिन कुछ भी बात नहीं बनी तो छात्र इस मामले को कोर्ट लेकर गए जहां पर चार याचिकाएं फाइल हो चुकी हैं | जिसमें पहली सुनवाई दिव्यांग कटऑफ को लेकर 18 मई को हुई| जिसमें कोर्ट ने आयोग को फटकार लगाई कि दिव्यांग का जो यह कटऑफ है यह गलत है तो आयोग को टाइम भी दिया गया और 23 मई को फिर से अगली सुनवाई की डेट लगी है| यानी कि 23 मई को दिव्यांग के साथ-साथ महिलाओं की कटऑफ कम करने को लेकर और कम से कम 50 परसेंट कटऑफ हो इसके संबंध में सुनवाई होनी है|
लेखपाल एग्जाम की तैयारी के लिए अभी Test Series खरीदे
एक टेस्ट खरीदने पर सभी टेस्ट फ्री ( Offer Limited)
Use Coupon code Get 20% Discount- NEWS4YOU
Buy लेखपाल टेस्ट Series-Click Here
क्या लेखपाल भर्ती के लिए पेट कटऑफ को लेकर छात्रों को कोर्ट से राहत मिलेगी
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए छात्रों को काफी उम्मीदें हैं कि कोर्ट से हमें राहत जरूर मिलेगी और हमारा कट ऑफ 50 परसेंट फिक्स होगा| जिसके लिए छात्रों ने मांग को सम्मिलित किया है| छात्रों कहना है कि अगर पेट का कटऑफ फिक्स नहीं होता तो आगामी भर्तियों के लिए काफी सारी ऐसे ही दिक्कतें होंगी| आयोग को इसके लिए पहले से अपना जो कटऑफ है फिक्स करना चाहिए| यूपी टेट और सीटेट परीक्षा की तरह जिस के संबंध में| अब कोर्ट 23 मई को फैसला लेगा| छात्रों का यह भी कहना है अगर मामला लंबा खिंचता है तो हम भर्ती एग्जाम में स्टे भी लेने की कोशिश करेंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग को किसी न किसी मुद्दे पर संशोधन तो करना ही होगा| क्योंकि दिव्यांगों की कटऑफ सच में गलत जारी हुई है| क्योंकि जब सीटें अलग थी तो इनका कट आफ भी अलग होना चाहिए| था लेकिन कट ऑफ एक ही जारी किया गया है| सभी सीटों के लिए ऐसे में अभ्यर्थियों का पक्ष मजबूत है|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
Search Tags- upsssc latest news,upsssc latest news today,upsssc lekhpal latest news,up lekhpal vacancy latest news,up lekhpal latest news,upsssc pet latest news today,upsssc vdo latest news,upsssc lekhpal latest news today,upsssc news,upsssc lekhpal bharti latest news,up vdo latest news,upsssc aso latest news,upsssc vdo 2018 latest news,upsssc latest exam date,vdo 2018 latest news,upsssc lekhpal,upsssc lekhpal exam date,upsssc,upsssc pet latest news