UP Rojgar Mela: यूपी रोज़गार मेले में एक कम्पनी ने बेरोजगारों ठगा सावधान कम्पनी धोखा दे रही पढ़े पूरी खबर
Rojgar Mela: जैसे कि उत्तर प्रदेश में इस समय रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है तो रोजगार मेले में एक कंपनी ने बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी देने के लिए रोजगार देने के लिए बुलाया| और इन अभ्यर्थियों का युवाओं का इंटरव्यू भी लिया गया और इसमें से कुछ युवाओं का सिलेक्शन भी कर लिया गया नौकरी के लिए| और उन्हें रोजगार पाने वालों की सूची में भी सम्मिलित कर लिया गया | और सेवायोजन विभाग को जो चयनित लिस्ट है वह सौंप दी गई| अब बात आती है जब चयनित युवाओं ने कंपनियों के प्रतिनिधि से फोन पर बात किया| तो उन्हें पता चला कि जाब के नाम पर उनके साथ छलावा हुआ है| मजाक हुआ है | बता दें यह फर्जी आंकड़ों की जो कारस्तानी है लखनऊ की एक कंपनी ने ही की है बता दें 26 और 27 अक्टूबर को 2 दिन मंडल स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ था| इसमें तीन दर्जन कंपनियों ने 3049 पदों के लिए सभी अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया था| और यह बात हम कानपुर नगर की कर रहे हैं जॉब के लिए लगातार छात्र कॉल करते रहे लेकिन कंपनी की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला | इस धोखाधड़ी से अभ्यार्थी काफी परेशान हैं|
भविष्य में न हो ऐसा खिलवाड़ नही तो भुगतना होगा-
भविष्य में ऐसा खिलवाड़ ना हो और ऐसा खेल ना हो इसके लिए कंपनियों की पुरानी चयन सूचियों की भी जांच अब कराई जाने वाली है| बता दें युवाओं के साथ जो यह धोखा हुआ है यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है | और कार्यवाही भ होने वाली है सहायक निदेशक सेवायोजन एसपी दिवेदी के द्वारा बताया गया ऐसे कंपनियों को रोजगार मेले में सम्मिलित होने पर रोक हमेशा के लिए लगाई जाएगी अगर ऐसे रहा तो |
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE