UP Super Tet Notification 2022: चार साल से नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार, ट्विटर मुद्दा ट्रेंड, सरकार का जवाब!
Up Primary Teacher Vacancy Latest News: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालय में नई प्राथमिक शिक्षा भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने 15 मई को ट्वीटर अभियान छेड़ा बता दे एक ही दिन में 250000 से भी ज्यादा ट्वीट हुए प्रदेश में नए प्राथमिक शिक्षा भर्ती की मांग जोर पकड़ ली है| बता दे 4 साल बीत चुके हैं| लेकिन प्राथमिक विद्यालय में नयी शिक्षक भर्ती का अभ्यार्थी अभी भी इंतजार कर रहे हैं| अभी तक कोई भी भर्ती देखने को नहीं मिली 4 सालों में| बता दे मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री व बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को टैग करके यह मुद्दा अभ्यार्थियों ने ट्रेंड कराया | शिक्षक भर्ती अभियान से जुड़े अभ्यार्थी बता रहे हैं कि बेसिक में करीब 4 साल में कोई भी भर्ती नहीं हुई है तो ऐसे में करीब साल दर साल करीब 200000 प्रशिक्षित तैयार हो जा रहे हैं |अगर भर्ती नहीं आ रही है तो डीएलएड का कोर्स चलाने का क्या मतलब है ! लाखो अभ्यर्थी टेट और सीटेट पास है जो कि नयी प्राथमिक शिक्षा भर्ती का इंतजार कर रहे हैं|और योगी सरकार ने ही 69000 शिक्षक भर्ती मामले में 51112 पदों पर भर्ती के लिए हलफनामा दिया था| लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी भर्ती निकाली नहीं गई|
छात्रों की संख्या बढ़ी लेकिन शिक्षक भर्ती में टालमटोल हो रहा-
प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन बढ़ने पर काफी विशेष जोर दिया जा रहा है| छात्रों के काफी मात्रा में एडमिशन भी हुए हैं लेकिन जब बात आती है इस नई शिक्षक भर्ती करने की तो टालमटोल अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है| बता दें इन छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बहुत कमी है| क्योंकि छात्रों के काफी मात्रा में एडमिशन हुए हैं और अभ्यार्थियों के द्वारा प्रयागराज से लेकर लखनऊ की सड़कों तक धरना प्रदर्शन किया गया और इस समय जितने भी प्रशिक्षु हैं मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं कल के ट्वीटर अभियान जब अभ्यार्थी ट्रेंड करा रहे थे तो किसी की तरफ से कोई भी स्पष्ट तौर पर बयान देखने को नहीं मिला नयी प्राथमिक भर्ती को लेकर|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE