UP Super Tet Notification 2022: कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला क्या अब बीएड टेट और प्राथमिक भर्ती से बाहर होगा ? जाने महत्वपूर्ण खबर
UP PRIMARY TEACHER VACANCY AND UPTET BED COURT UPDATE: उत्तर प्रदेश में B.ed को प्राथमिक और यूपीटेट में सम्मिलित होने को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है| D.El.Ed और बीटीसी के अभ्यर्थी यूपीटेट में बीएड अभ्यर्थियों को न शामिल करने के लिए कोर्ट में याचिका दी है| जिसके संबंध में आज सुनवाई थी| क्या B.Ed अब बाहर प्राथमिक स्तर से हो जाएगा? या फिर B.Ed बाहर नहीं होगा! नीचे डिटेल में पूरी जानकारी दी गई है खबर जरूर पढ़ें -
उत्तर प्रदेश में यूपी टेट का आयोजन 23 जनवरी 2022 को हुआ था| जिसमें डी एल एड अभ्यर्थियों के साथ बीएड अभ्यर्थियों ने भी प्राथमिक लेवल के एग्जाम में शामिल हुए थे| अब रिजल्ट आने के बाद कोर्ट में मामला चल रहा है| जिसकी आज लगातार सुनवाई थी| बता दें कोर्ट में परीक्षा नियामक प्राधिकारी से कोर्ट के द्वारा सवाल पूछा गया था, कि जब राजस्थान हाई कोर्ट के द्वारा 28 जून 2018 एनसीटीई की अधिसूचना रद्द की जा चुकी है तो आपने इस पर कार्यवाही क्यों नहीं की? पीएनपी ने इस पर जवाब भी दाखिल कर दिया और पीएनपी ने बताया कि उसके बाद NCTE ने नई अधिसूचना जारी नहीं की है इसलिए हमने शैक्षिक अर्हता में कोई भी बदलाव नहीं किया है|
आज कोर्ट में B.Ed मामले की सुनवाई में क्या हुआ
आज जैसे कि यूपीटेट में बीएड अभ्यर्थियों को ना शामिल होने को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई थी जिस पर कोर्ट ने 14 जुलाई की तिथि निर्धारित कर दी है| यह आदेश पारित करते हुए कि एनसीटीई काउंसिल को काउंटर फाइल करना होगा जिसमें 3 हफ्ते का समय दिया गया है|
बीएड अभ्यर्थी के वकील कह रहे थे कि स्टे को हटा दिया जाए
बीएड अभ्यर्थियों के वकील के द्वारा कहा जा रहा था कि स्टे को फिलहाल हटा दिया जाए लेकिन कोर्ट ने साफ साफ मना कर दिया और कोर्ट ने कहा जब तक सभी पक्षो को सुन नहीं लिया जाता स्टे लगा रहेगा|
CTET JULY NOTIFICATION 2022: सीटेट जुलाई 2022 पर CBSE से आज की ताजा अपडेट जाने पूरी अपडेट
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE