Up Super Tet Notification 2022: यूपी बेसिक स्कूलों पर भर्ती का रास्ता साफ होता हुआ
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में इस समय बेसिक शिक्षा विभाग का एक बड़ा टारगेट है कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में काफी वृद्धि हो |और इसको लेकर हर प्राथमिक विद्यालयों की तरफ से इसके संबंध में अभियान भी चलाया जा रहा है |और जब आंकड़े सामने आए तो यहां पर चौंकाने वाले आंकड़े आए है कि लगभग 19000000 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों का नामांकन हो चुका है| तो ऐसे में यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है अब इन बच्चों को पढ़ाने के लिए नए शिक्षकों की आवश्यकता होगी। आरटीई एक्ट के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और छात्र का अनुपात 30:1 है ऐसे में जितने भी नए बच्चों का एडमिशन हुआ है इसमें अगर तीस का अनुपात देखा जाए तो 30 बच्चों पर एक शिक्षक के लिए लगभग 77000 से भी ज्यादा नए पद सृजित होकर सामने आते हैं| उधर प्रयागराज संगम में अभ्यर्थियों ने अपना सर मुंडवाते हुए साथ में शिक्षक भर्ती की मांग की है। बता दे पूरे उत्तर प्रदेश में हर साल 10 से 12000 शिक्षक रिटायर होते हैं | अब ऐसे में 3 सालों से भर्ती भी नहीं आई है और पहले से भी बहुत सारे पद खाली थे तो इन सभी पदों को मिला दिया जाए तो लाखों पद खाली हैं उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालयों में। कल बेसिक शिक्षा विभाग के मीटिंग भी थी |मीटिंग में बच्चों के नामांकन संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया गया साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालयों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया गया| लेकिन अभ्यर्थियों को आस थी कि इस मीटिंग में प्राथमिक शिक्षक भर्तियों को लेकर कुछ बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है| लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन आगामी समय में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती देखने की जरूर मिलने वाली है | क्योंकि इतने छात्रों का नामांकन हुआ है तो इन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक भी तो चाहिए अब शिक्षक नहीं रहेंगे ज्यादा मात्रा में तो यह जो छात्रों का नामांकन हुआ यह कैसे पढ़ेंगे | ऐसे में प्राथमिक शिक्षा भर्ती आने का जो रास्ता है वह साफ होता नजर दे रहा है।
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
Search Tags- up primary shikshak bharti latest news,up shikshak bharti 2022 today news,17000 shikshak bharti,up shikshak bharti 2021 today news,up junior shikshak bharti 2021,up primary teacher latest news,up shikshak bharti,shikshak bharti pariksha up,shikshak bharti 2022,97000 shikshak bharti,69000 shikshak bharti,70000 shikshak bharti,#97000 shikshak bharti,97000 shikshak bharti protest,97000 shikshak bharti news,97000 shikshak bharti live,97000 shikshak bharti 2022,