UPTET NEWS: यूपीटेट 2022 नोटिफिकेशन और विवादित प्रश्नों पर कॉमन नम्बर तय
प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरफ से यूपीटेट के आठ विवादित प्रश्नों को लेकर दाखिल याचिका पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी से जवाब मांग लिया गया है |ऐसे में यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने और रॉबिन जायसवाल व 200 अन्य की याचिका पर अधिवक्ता अभिषेक राय व अन्य को सुन कर दिया है| बता दें कि याचिका में यूपीटेट के 8 प्रश्नों को विवादित बताया गया है |और कहा गया है कि इनमें से 4 प्रश्न 2017 के ही थे अब उन चार प्रश्नों में से तीन प्रश्नों के उत्तर माननीय सुप्रीम कोर्ट तक से गलत माने गए थे |और ऐसे में इस वर्ष फिर वह प्रश्न दोबारा पूछे गए हैं तो मांग की गई है कि विवादित प्रश्नों का जो विषय है विशेषज्ञों से सही उत्तर प्राप्त कर उनके नंबर जो है दिए जाएं |अब संभावना काफी बढ़ चुकी है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी एक बार फिर से संशोधित यूपी टेट का रिजल्ट जारी कर सकता है |हाई कोर्ट ने भी अब जवाब मागना शुरू कर दिया है| अब ऐसे में जब अंतिम फैसला हाईकोर्ट का आएगा तो यहां पर कुछ काम नंबर देखने को मिलने वाले हैं। यूपीटेट 2022 के विज्ञापन को लेकर बात कर ले तो परीक्षा नियामक प्राधिकारी बहुत जल्द प्रस्ताव भेजेगा इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE