प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: महीने के 10 रुपये से भी कम खर्च पर पाएं इंश्योरेंस (Insurance), जानें इसके बारे म

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: महीने के 10 रुपये से भी कम खर्च पर पाएं इंश्योरेंस (Insurance), जानें इसके बारे में


Pradhanmantri Suraksha Bima Yojanas (PMSBY): प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) केंद्र सरकार की ऐसी scheme है |जो इसे लेने वालों को बेहद कम खर्च में दुर्घटना बीमा (Insurance),  की सुविधा दिलाता है| महीने के 10 रुपये से भी कम के खर्च पर आपको 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा या एक्सीडेंटल कवरेज मिल सकता है| हाल ही में इसके प्रीमियम (premium)की राशि रुपये 12 रुपये सालाना से बढ़ाकर रुपये 20 की गई है|


Rs 12रुपये से बढ़कर प्रीमियम (premium) हुआ Rs 20रुपये


इस बीमा योजना के अंतर्गत 20 रुपये के yearly प्रीमियम पर दुर्घटना बीमा (Insurance), किया जाएगा| यह योजना 18 साल से 70 साल की उम्र के लोगों के लिए है| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा (Insurance), पॉलिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए claim किया जा सकता हैं| हाल ही में इसका प्रीमियम बढ़ाया गया है|


एक्सीडेंटल कवरेज


यदि इस योजना के अंतर्गत बीमा (Insurance), लेने वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाती है| या फिर हादसे में दोनों आंखें या दोनों हाथ या दोनों पैर खराब हो जाते हैं| तो उसे 2 लाख रुपये सुरक्षा बीमा (Insurance),  के तौर पर मिल सकते हैं| चूंकि इसमें एक्सीडेंटल कवरेज (पूर्ण 2 लाख / आंशिक 1 लाख ) रुपये का मिलता है तो इसके तहत मृत्यु और पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये की बीमा (Insurance),  राशि दिए जाने का प्रावधान है|


प्रमुख शर्तें


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY))के तहत कौन सी हैं|शर्तें

इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष के बीच के ही लोग ले सकते हैं|बीमा (Insurance),   योजना से जुड़ने के लिए aadhar card  का होना जरुरी हैं |अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं| तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं|


आवेदन की पात्रता


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) से 18 से 70 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं| प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) से जुड़ने पर 20 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी| प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) 1 साल तक वैध रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना पड़ेगा|


आधार कार्ड (aadhar card ) है जरूरी


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) का हिस्सा बनने के लिए आवेदनकर्ता को सबसे पहले अपने आधार कार्ड (aadhar card )  को bank से जोड़ना होगा इसके बाद हर साल 1 जून से पहले एक form भरकर बैंक में देना होगा| अगर किसी का ज्वाइंट अकाउंट है तो इस स्थिति में सभी खाताधारक योजना में शामिल हो सकते हैं| साथ ही इस योजना में केवल एक bank खाते के जरिए ही शामिल हुआ जा सकता है|


आवेदन करने का तरीका


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhanmantri Suraksha Bima Yojna (PMSBY)) में रजिस्टर कराने के लिए account होल्डर को अपने उस bank की internet बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करना होगा जहां उसका बचत खाता है| एक व्यक्ति केवल एक बैंक खाते के माध्यम से पीएम सुरक्षा बीमा योजना का फायदा ले सकता है| स्कीम में 1 जून से 31 मई तक एक साल का कवर होता है, जिसे हर साल बैंक के जरिए रिन्यू कराना होता है| स्कीम में प्रीमियम की रकम सभी Tax सहित 20 रुपये हर साल के हिसाब से प्रति सदस्य होती है| जो ऑटो-डेबिट सर्विस के जरिए प्रत्येक साल 1 जून को या उससे पहले बीमाधारक के खाते से काट ली जाती है |


  • सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇


    ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇

    हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here

    फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE

    ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE

    Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE

    इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE

pradhan mantri suraksha bima yojana,pm suraksha bima yojana,pradhanmantri ramban suraksha yojana,suraksha bima yojana,pm suraksha bima yojana apply online,pradhanmantri suraksha bima yojana,pradhanmantri ramban suraksha yojna,how to apply pradhan mantri suraksha bima yojana,pm bima yojana,pradhanamntri suraksha beema yojana,pradhan mantri ramban suraksha yojana,pm suraksha bima,pradhanmantri ramban suraksha yojana kya hai,pradhan mantri bima yojana

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें