ATM Card 2022 :क्रेडिट-डेबिट कार्ट से करते हैं खरीदारी, तो 30सितंबर 2022 से पहले ज़रूर उठाना होगा यह कदम
RBI News 2022 :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डेबिट व क्रेडिट कार्ड के टोकनाइजेशन की अंतिम date को आगे बढ़ा दिया है| पहले डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधी नए नियम 1 जुलाई से लागू होने थे, लेकिन अब टोकनाइजेशन की अंतिम तारीख 30सितंबर 2022 कर दी गई है| इससे जिन लोगों ने अभी तक अपने cards को टोकनाइज नहीं किया है उन्हें एक और मौका (chance)मिल गया है|दरअसल, सभी क्रेडिट व डेबिट कार्ड के data को यूनीक टोकन से रिप्लेस किया जाना है| यानी कार्ड से payment के समय एक token generate होगा जो ग्राहकों की जानकारी उजागर किए बिना भुगतान की अनुमति देगा|
टोकनाइजेशन नियम लागू होने का बाद क्या होगा?
आरबीआई (RBI) ग्राहकों को online फ्रॉड से सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठा रहा है टोकनाइजेशन के बाद card की जानकारी केवल उसे जारी करने वाली कंपनी के नेटवर्क पर ही स्टोर की जा सकेगी| वहीं, पहले से जिन मर्चेंट के पा, ग्राहकों के card से संबंधित data है वह उन्हें डिलीट करना होगा| टोकनाइजेशन सिस्टम निशुल्क होगा और केवल घरेलू लेनदेन पर लागू होगा|
टोकनाइजेशन की सहमति नहीं देने पर क्या होगा?
अगर ग्राहकों ने card टोकनाइजेशन के लिए सहमति नहीं दी है, तो उन्हें हर बार ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू यानी सीवीवी (CVV) दर्ज करने के बजाए अपने सभी card विवरण नाम, card नंबर और card की वैलिडिटी दर्ज करनी होगी| दूसरी ओर, अगर कोई ग्राहक card टोकेनाइज करने के लिए सहमत होता है, तो उसे ट्रांजैक्शन करते समय केवल सीवीवी और otp विवरण दर्ज करना होगा| याद रखें कि टोकनाइजेशन अनिवार्य नहीं है लेकिन यह आपके शॉपिंग अनुभव को सरल बनाएगा|
कैसे जेनेरेट होगा टोकन?
किसी भी उपभोक्ता को टोकन सिस्टम के लिए card कंंपनी को रिक्वेस्ट देनी होगी| जिसके बाद यूजर्स के card की सारी डिटेल और यूजर के मोबाइल या टेबलेट के आइडेंटिफिकेशन से एक टोकन जेनरेट होगा| इस टोकन को जेनरेट होने के बाद वह कंपनी उसे अपने कस्टमर के साथ share करेगा| जिसके द्वारा वह कस्टमर उस सुविधा को इस्तेमाल कर सकेंगे|
कैसे टोकनाइज करें अपना card
• पसंदीदा शॉपिंग वेबसाइट/ऐप पर जाकर चीजों या सर्विस को खरीदने के लिए payment करना होगा|
• चेकआउट के वक्त अपना पसंदीदा card पेमेंट ऑप्शन चुनें और सीवीवी डिटेल डालें|
• इसके बाद “Secure your cards”या“Save cards as per RBI guideline” पर click करें|
• Save पर टैप करें और otp दर्ज करें|
• इसके बाद आपका क्रेडिट card या डेबिट card टोकनाइज्ड हो जाएगा|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE