Ayushman Bharat Yojana 2022: बनवा लीजिए ये सरकारी हेल्थ कार्ड (Health Card), RS 5 लाख तक का इलाज मुफ्त, ऐसे करें अप्लाई

Ayushman Bharat Yojana 2022: बनवा लीजिए ये सरकारी हेल्थ कार्ड (Health Card), RS 5 लाख तक का इलाज मुफ्त, ऐसे करें अप्लाई


Ayushman Bharat Golden Card 2022: केंद्र सरकार देश के कमजोर आयु वर्ग के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम (scheme) लेकर आती रहती है| उन्हीं में से एक स्कीम (scheme)  का नाम है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)| इस स्कीम (scheme) के तहत हर नागरिक को Rs 5 लाख रुपये तक की हेल्थ बीमा (Health Insurance) मिलता है| सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी| इस योजना के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि वह 40 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ सुविधा दें| कोरोना महामारी के दौरान देश भर के करोड़ों लोगों को योजना के जरिए free इलाज की सुविधा मिलती है|

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat  Yojana 2022) के तहत हर लाभार्थी को आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) दिया जाता है| इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि वह देश के गरीब और पिछड़े वर्ग को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकें| हम आपको इस योजना के लिए पात्रता,आवेदन करने के तरीके और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों(documents)के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat  Yojana 2022)के आवेदन करने की पात्रता-


इस योजना को मोदी सरकार (Modi Government) की बेहद महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक माना जाता है| इस योजना के तहत हर वह व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करता है| इसके साथ ही उस व्यक्ति का नाम सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना 2011 की सूची (Socio Economic and Caste Census 2011) में नाम शामिल है| इस तरह का हर परिवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र है| इस योजना के लिए आप online तरीके से आवेदन कर सकते हैं|


इस तरह करें आवेदन-


योजना का लाभ उठाने के लिए आप नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल website https://nhm.gov.in/ पर क्लिक करें|

इसके बाद Click Here ऑप्शन दिखेगा उसपर click करें|

आपके सामने एक box खुलेगा जिस पर अपना मोबाइल no और आधार no दर्ज करें.

Submit बटन पर click करें|

आपको Login ID और पासवर्ड मिल जाएगा|

फिर वापस होम पेज पर आएं और Registration ऑप्शन पर click करें|

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिस पर click करें|

आपके सामने Dashboard मिल जाएगा|

इस पर click करने पर आपको Menu दिखेगा|

फिर यहां Ayushman Card Self Registration ऑप्शन पर click करें और पूरे फॉर्म को फिल करें|

मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके upload कर दें|

इसके बाद इसके रसीद(recipt) को संभालकर रख दें|


आवेदन के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स (documents)-


आधार कार्ड(Aadhaar Card)

राशन कार्ड(Ration Card)

मोबाइल नंबर(Mobile Number)

निवास प्रमाण पत्र(Domicile)

Nagar Nigam Bharti: चपरासी, क्लर्क सहित 20000 पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, खुशखबरी...

SSC GD BHARTI: 75813 पदों पर भर्ती, 10वीं 12वीं पास करें आवेदन

सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇

ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here

फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE

ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE

Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE

इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE

ayushman bharat card,health card,5 lakh health card,ayushman card,ayushman card kaise banaye,ayushman bharat health insurance,digital health card,health id card,digital health id card,ayushman bharat yojana,ayushman bharat yojana card kaise banaye,health id card kya hai,ayushman bharat,how to apply online ayushman bharat yojana health card,health card kaise banaye,ayushman bharat card kaise banaye,ayushman card kaise download kare

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें