E Shram Card 2022: सभी लोगों के खाते में आ गए ई श्रम कार्ड के पैसे, 5 तरीकों से चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस, मिलेंगे ये फायदे
e-Shram 2022: आपने भी ई-श्रम (e-Shram) पोर्टल (e-Shram Portal) में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है ,तो आपके लिए अच्छी खबर है. ई-श्रम (e-Shram) कार्ड रखने वाले श्रमिकों के ACCOUNT में भरण-पोषण भत्ता जारी किया जाता है, जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं| उनके account में up सरकार की तरफ से पैसे जमा कराए जाते हैं| श्रमिकों के accounts में हर महीने 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा.| इसी सिलसिले में श्रमिकों के accounts में 1000 रुपए जमा किए जा चुके हैं| अगर आपको अभी तक 1000 रुपए नहीं मिले हैं तो आप इन तरीकों से अपना पेमेंट status check कर सकते हैं| अगली किस्त में 500 रुपए और भी दिए जाने हैं|
Accounts में जमा किए जा रहे हैं 1000 रुपए
UP सरकार ने श्रमिकों के Accounts में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है| 2022 तक श्रमिकों के Account में पैसा जमा किए जा चुके हैं| up सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का data जुटाया है और इनके Account में 1000 रुपए डाले गए थे| अब 500 रुपए की अगली किस्त भी दी जानी है| यह पैसा direct बेनेफिट ट्रांसफर (Direct benefit transfer) के अंतर्गत जमा कराए जा रहे हैं|
किन मजदूरों को मिल रहा है फायदा
ई-श्रम cards (e-Shram Card) का फायदा अंसगठितक्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है| इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक,नाई,धोबी,दर्जी, मोची,फल, सब्जी और milk बेचने वाले लोग शामिल हैं| इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं|
क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
इस योजना के तहत लोगो को 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है| स्कीम के जरिए लाभार्थियों को आगे चलकर pension का फायदा देने की भी तैयारी है| गर्भवती महिलाको भरणपोषण के लिए खर्चा दिया जाएगा. मकान बनवाने के लिए सरकार की तरफ से धनराशि दी जाएगी| बच्चे की पढ़ाई के लिए सरकार आर्थिक help देगी|
कैसे चेक करें status?
अगर आपके Account में ई-श्रम पोर्टल (e-Shram Portal) के जरिए पैसा आया है और आप उसका स्टेटस check करना चाहते हैं, तो इन 5 तरीकों से आसानी से कर सकते हैं| Account से जो मोबाइल नंबर link है, उसका मैसेज चेक करें| अगर मोबाइल नंबर link नहीं है तो पोस्ट ऑफिस या bank में जाकर पता कर सकते हैं. इसके अलावा passbook की एंट्री कराकर भी पैसे ट्रांसफर हुए या नहीं, इस बात का पता लगा सकते हैं| वहीं अगर मोबाइल पर गूगल पे, paytm जैसे वॉलेट हैं तो bank का खाता check कर सकते हैं|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
e shram card,e shram card benefits,e shram card registration,e shram card registration online,benefits of e shram card,e shram card kya hai,shramik card,e shram card 500 rupees,e shram card se fayde,e shram card 500 month,e-shram card,e shramik card kaise banaye,e shramik card,e shram card ke fayde,e sharm card,shramik card ke fayde,e-shram card benefits,e sharm card ke labh,e sharm card kya hai,e sharm card yojana,e shramik card ke fayde