IGNOU July Registration 2022: इग्नू जुलाई सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की तारीख (Date) एक बार फिर बढ़ी आगे, ये है नई लास्ट डेट (Date)
IGNOU July Session Re-Registration 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) द्वारा जुलाई 2022 सत्र के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख (last date )को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है| जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र अभी तक जमा नहीं किए थे, वह आधिकारिक website पर जाकर 9 सितंबर 2022 तक आवेदन जमा कर दें| इससे पहले जुलाई सत्र 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन (Re-Registration) की अंतिम तिथि 25अगस्त 2022 थी| इग्नू (IGNOU) ने री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU July 2022 re-registration) की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी सोशल (social) नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दी है|
जानें आवेदन शुल्क (fees)
इस संबंध में इग्नू (IGNOU ) ने अपनी आधिकारिक website पर नोटिस भी जारी किया है| अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिस को check कर सकते हैं।पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी को 250रुपये शुल्क (fess) का भुगतान करना होगा और बता दें कि आवेदन शुल्क (fees) का भुगतान सिर्फ online ही किया जाएगा|
जल्द करें आवेदन
ये सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पहले से ही विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके हैं| उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि यदि वे अगले सत्र में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं| तो वे अपने आवेदन अंतिम तारीख (last date) तक जमा कर दें| इसके अलावा जो छात्र वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित किसी भी पाठ्यक्रम और कार्यक्रमों में नामांकित हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले पुन: नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लें| आवेदकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी उम्मीदवार को पुन: पंजीकरण (Registration)प्रक्रिया को पूरा किए बिना अगले सेमेस्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा|
ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन (Re- Registration)
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक website https://ignou.samarth.edu.in पर जाएं|
स्टेप 2: अब उम्मीदवार री-रजिस्ट्रेशन के लिंक पर click करें|
स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना नामांकन आईडी (ID) और प्रोग्राम कोड दर्ज करें|
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क (FEES) जमा करें|
स्टेप 5: अब उम्मीदवार फाइनल (FINAL) पेज को डाउनलोड कर लें|
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फाइनल (FINAL) पेज का प्रिंट (PRINT)आउट निकाल कर अपने पास रख लें|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
ignou admission 2022 july session,ignou july 2022 admission,ignou admission july 2022,ignou admission 2022 july session last date,ignou admission 2022,ignou new admission 2022 july session,ignou hall ticket july 2022,ignou july admission 2022,ignou admission 2022 july,ignou new admission 2022,ignou july 2022,ignou admission 2022 last date,july 2022 ignou admission,ignou july 2022 hall ticket,ignou new admission 2022 last date,ignou study material july 2022