Petrol Diesel Price Today: तेल की कीमतों पर आज भी राहत, यहां सिर्फ 84.10 रुपये में मिल रहा पेट्रोल (Petrol), जानें डीजल के रेट्स (Rates)
Petrol Diesel Price in 27 August 2022: देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों जैसे भारत पेट्रोलियम(Bharat Petroleum),इंडियन ऑयल (Indian Oil) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम(Hindustan Petroleum) ने 27 अगस्त2022 के पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट्स जारी कर दिए हैं| पेट्रोल और डीजल के रेट्स (Petrol Diesel Price Today) में लगातार बहुत लंबे समय से कोई बदलाव नहीं आया है| आज भी इनके दामों में कोई change नहीं हुआ है| शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में Petrol 96.72 रुपये प्रति लीटर के हिसाब (Petrol Diesel Price in Delhi) से बिक रहा है| वहीं Diesel के रेट की बात करें तो यह 89.62 प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है| ऐसे में लोगों को महंगाई से राहत मिली है क्योंकि पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के प्राइस में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किए गए हैं|
क्या है अन्य शहरों का हाल
दिल्ली के अलावा बाकी शहरों में भी पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के price में भी स्थिरता देखी गई है| मुंबई में Petrol का प्राइस है 106.31प्रति लीटर और Diesel का प्राइस है| 94.27प्रति लीटर है| चेन्नई का Petrol प्राइस है| 102प्रति लीटर और Diesel 94.24प्रति लीटर है| कोलकाता में पेट्रोल का price है 106.03प्रति लीटर और डीजल का price है 92.76प्रति लीटर पर बिक रहा है|
पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की प्राइस में स्थिरता का कारण
देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल price को कंट्रोल करने और महंगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने 21 मई को एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी| पेट्रोल के price में 8रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी, वहीं डीजल के price में 6रुपये प्रति लीटर की कमी की गई थी| इसके बाद से ही लोगों को (Petrol Diesel) की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है| वहीं बात अगर क्रूड ऑयल की करें तो शनिवार सुबह उसके दामों में तेजी दर्ज की गई है| डब्ल्यूटीआई क्रूड का rate 93.06डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है| वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल का rate 101.0डॉलर प्रति बैरल है|
हर दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की जारी होती है कीमतें-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमतों के आधार पर ही भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के तय की जाती है| अगर आप भी अपने शहर के पेट्रोल price को चेक करना चाहते हैं आप इसे SMS के जरिए check कर सकते हैं| इसके लिए आप इंडियन ऑयल(IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें| वहीं एचपीसीएल(HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें| वहीं बीपीसीएल(BPCL) के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें|
सबसे पहले ताजा अपडेट पाने के लिए आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके सभी जगह हमको फॉलो कर ले👇
ताजा अपडेट पाने के लिए हमे सभी जगह फॉलो करें👇
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर ले👉Click Here
फेसबुक पेज को फॉलो करें👉CLICK HERE
ट्विटर पर हमको फॉलो करें 👉CLICK HERE
Youtube पर Subscribe करे👉CLICK HERE
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें👉CLICK HERE
petrol diesel price,petrol diesel price news today,petrol diesel price today,petrol price today,petrol diesel price hike today,petrol price,diesel price today,diesel price,petrol price hike,today petrol price,petrol diesel price hike,petrol price in india,diesel price hike today,diesel price hike,petrol prices,price of petrol,petrol price india,delhi petrol price today,petrol-diesel price today,petrol diesel price cut,petrol diesel price india