PIB Fact Check: SBI के 45 करोड़ ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, क्या SBI के ट्रांजैक्शन नियम बदल गए? जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Checks: अगर आपका saving account एसबीआई (SBI) में है तो यह खबर आपके काम की है| देश के सबसे बड़े सरकारी bank एसबीआई (SBI) के ट्रांजेक्शन से जुड़ा मैसेज viral हो रहा है| इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि saving account में आप सालाना 40 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं| 40 से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर account में जमा राशि से हर ट्रांजेक्शन पर 57.5 रुपये की कटौती की जाएगी |
पीआईबी (PIB) ने सभी दावों को फर्जी बताया!
एक अन्य मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि ATM से 4 बार से ज्यादा पैसा निकालने पर कुल 173 रुपये काटे जाएंगे| पीआईबी (PIB) फैक्ट Check पर बताया गया कि bank की तरफ से ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है| पीआईबी (PIB) की तरफ से बताया गया कि ये सभी दावे फर्जी हैं| Bank ने ट्रांजेक्शन करने पर किसी तरह के नियमों में बदलाव नहीं किया है|
हर month 5 ट्रांजेक्शन free!
पिछले दिनों पीआईबी (PIB) फैक्ट की तरफ से बताया गया था कि अपने bank के ATM से हर महीने 5 free ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं| इसके बाद अधिकतम 21 रुपये ट्रांजेक्शन या कोई tax होने पर अलग से देय होगा| हाल ही में पीआईबी (PIB) फैक्ट check ने एक अन्य वायरल मैसेज को फेक बताया था| इस वायरल मैसेज में aadhar card वालो को 4.78 लाख रुपये का loan देने का दावा किया गया था|
क्या है पीआईबी (PIB) फैक्ट चेक?
सोशल मीडिया के दौर में कई बार गलत खबरों viral होने लगती हैं| अगर आपको आपके सोशल मीडिया account या whatsapp पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी (PIB) के जरिए फैक्ट check करा सकते हैं| इसके लिए आपको ऑफिशियल link https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है| इसके अलावा आप whatsapp no 8799711259 या ईemail:pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते है|
sbi transaction charges,sbi charges,sbi transaction charge,sbi pos transaction charge,upi transaction charge for sbi,sbi transaction charges 2019,yono sbi transaction charges,sbi bank charges,sbi transaction decline charge,sbi atm transaction charges,sbi atm extra transaction charge,online sbi transaction charges,sbi yono transaction charges,sbi digital transaction charges,. sbi cash transaction charges,sbi foreign transaction charges