UPSESSB TGT PGT Exam 2022: यूपी TGT पीजीटी एग्जाम डेट पर चयन बोर्ड अंतिम फैसला
UP TGT PGT EXAM DATE 2022: अगर आप उत्तर प्रदेश में टीजीटी पीजीटी भर्ती के फॉर्म भरे हैं और उसके एग्जाम देने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं| तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है| क्योंकि यहां पर चेयरमैन व उप सचिव के द्वारा बड़ी जानकारी टीजीटी पीजीटी एग्जाम डेट को लेकर आ चुकी है| टीजीटी पीजीटी का एग्जाम कब आयोजित होगा जानने के लिए पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़ें|
UP TGT PGT EXAM DATE LATEST NEWS TODAY ( यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट पर नया वा ताजा अपडेट)
यूपी टीजीटी और पीजीटी के एग्जाम पर अभ्यर्थी लगातार चयन बोर्ड से मिल रहे हैं| बता दें अभ्यार्थियों ने 23 दिसंबर को चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर जी से मिले| अभ्यार्थियों को उनकी तरफ से कुछ बड़ी जानकारी मिली है| अभ्यर्थियों ने कुछ प्रश्न पूछे तो प्रश्नों के जवाब और सचिव की तरफ से मिले हैं क्या जवाब मिले हैं जानने के लिए पोस्ट जरूर पढ़ें|
UP TGT PGT EXAM KAB HOGA ( यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट पर उस सचिव ने क्या बोला)
उपसचिव नवल किशोर की तरफ से यह बताया गया कि चयन बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है| और अब ज्यादा देरी नहीं होगी|अभ्यार्थी ने पूछा कि टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब कराया जाएगा? और जो चयन बोर्ड के चेयरमैन है| वह हमसे कभी मिलते नहीं है| और ना ही कभी सवालों के जवाब देते हैं| तो उप सचिव जी के द्वारा कहा गया कि यह चेयरमैन क्या करते हैं हमको नहीं पता है लेकिन इतना जरूर है कि सदस्यों की नियुक्ति जल्द होगी और टीजीटी पीजीटी का एग्जाम जल्द आयोजित होगा|
UPSESSB TGT PGT EXAM DATE 2022 ( यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को कितना इंतजार करना पड़ेगा)
यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम डेट के लिए अभ्यर्थियों को ज्यादा इंतजार करने का आवश्यकता नहीं है| नए साल में टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम होगा| बता दें सदस्यों की नियुक्ति अगर हो जाती है| तो एग्जाम जनवरी के अंतिम सप्ताह में अभी फरवरी में आयोजित हो जाएगा| बहुत अभ्यार्थी बिल्कुल यह सोचकर तैयारी मत करें की चयन बोर्ड के द्वारा 7 दिन पहले ही एक्जाम डेट की घोषणा होगी| चयन बोर्ड 30 दिन पहले भी एग्जाम डेट की जानकारी अभ्यर्थियों को दे सकता है|