CTET EXAM: सीटेट एग्जाम दोबारा होंगे आधिकारिक नोटिस जारी
CTET 2022 EXAM DATE LATEST NEWS ( कुछ सेंटर में आई तकनीकी खामी एग्जाम फिर से)
जैसे कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खामी की वजह से सिस्टम कार्य नहीं कर रहे थे| आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं सीटेट का एग्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित हो रहा है| सबसे सटीक जानकारी आपको इसी वेबसाइट के माध्यम से अपडेट किया जा रहा है| बता दें सीटेट की परीक्षाएं कुछ सेंटरों की फिर से आयोजित होंगी| क्योंकि वहां पर सिस्टम में कार्य करने की वजह से सीटेट एग्जाम नहीं हो पाया है| बता दें सीटेट ने कुछ एग्जाम डेट भी बताया है कि इस तारीख की परीक्षाएं दोबारा होंगी| कौन सी तारीख है जानने के लिए पोस्ट पढ़ें|
CTET LATEST NEWS TODAY ( इन तारीखों की परीक्षाएं फिर से होंगे)
सीटेट 2022 का एग्जाम जो 11 जनवरी को हुआ था 18 जनवरी को हुआ था और 24 जनवरी को हुआ था इन तीनों तारीखों का जो एग्जाम है वह फिर से आयोजित होगा| लेकिन कुछ परीक्षा केंद्रों का एग्जाम फिर से निर्धारित हुआ है| आप सभी एक बार सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड और एडमिट कार्ड डाउनलोड करके देख ले| अगर कोई नयी एग्जाम डेट आपके एडमिट कार्ड में या प्रि एडमिट कार्ड में शो हो रही है तो हो सकता है आपका एग्जाम उसी तारीख को होगा यह आप तभी जान पाएंगे जब आप एक बार फिर से प्रि एडमिट कार्ड और एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे| सीटेट की जो नोटिस जारी हुई है वह हम नीचे संलग्न कर रहे है जिसे आप अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं|