CTET EXAM: सीटेट पेपर लीक अब इन सभी तारीखों का पेपर फिर से होगा

CTET EXAM: सीटेट पेपर लीक अब इन सभी तारीखों का पेपर फिर से होगा


CTET EXAM CANCEL: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सीटेट 2022 को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया गया है| बता दें सीटेट का पेपर कई जगह लीक हो रहा है| कई जगह सालवर गिरफ्तार हो रहे हैं |तो ऐसे में कई तारीखों के पेपर फिर से आयोजित होने जा रहे हैं| कौन-कौन सी तारीख को के पेपर फिर से आयोजित होंगे यह जानने के लिए पोस्ट को विस्तार से अवश्य पढ़ें और नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन कर लीजिएगा|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


CTET EXAM LATEST NEWS TODAY ( सीटेट एग्जाम पर क्या है नया व् ताजा अपडेट)


सीटेट एग्जाम के दौरान बंथरा के सुल्तान फाउंडेशन में बृहस्पतिवार को सीटेट की ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी| एसटीएफ ने सेंटर पर छापा मारकर कई साल्वर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है | जिसमें मनीष कुमार खरवार को गिरफ्तार किया गया है| पूछताछ में उनके द्वारा का बोला गया कि इसके लिए हम को ₹30000 मिले थे | एसटीएफ ने असली अभ्यर्थी जौनपुर निवासी शुभम यादव को भी यहां पर गिरफ्तार कर लिया है| एसटीएफ के मुताबिक साल्वर बिहार के कैमूर का रहने वाला है| दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में यहां पर पेश किया गया | जहां से उनको फिर जेल भेज दिया गया | एसटीएफ के जो प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह है उनके मुताबिक पूछताछ में मनीष कुमार के द्वारा बताया गया कि 2016 से पटना में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था| घर में पैसे की तंगी के चलते कुछ काम तलाश रहा था| इसी बीच उसकी मुलाकात राजीव और सुरेंद्र से हुई| और दोनों ने पर्चा आउट कराने और साल्वर गिरोह से मिलवाया था | 2019 से अब तक कई प्रतियोगी परीक्षा में साल्वर बन चुका है और अब तक पकड़ा नहीं गया था लेकिन अब सीटेट एग्जाम में पकड़ा गया है|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


CTET EXAM CANCEL NEWS ( सीटेट एग्जाम रद्द पर क्या है अपडेट)


बता दें सीटेट का पेपर कई जगह लीक हो रहे हैं और कई जगह साल्वर गिरोह गिरफ्तार हो रहा है लेकिन इसकी वजह से ना तो पेपर रद्द हुआ है ना ही एग्जाम कैंसिल हुआ है|  सीटेट के कुछ तारीखों का पेपर इसलिए दो बार आयोजित होने जा रहा है क्योंकि वहां पर सिस्टम में सरवर की गड़बड़ी थी | जिसकी वजह से सिस्टम कार्य नहीं कर रहा था| जैसे कि 11 जनवरी 18 जनवरी और 24 जनवरी के पेपर कुछ सेंटरों के फिर से होंगे| आप सभी अगर 11, 18 और 24 जनवरी को पेपर देने गए थे तो एक बार फिर से अपना प्रि एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड देख लेना शायद हो सकता है आपका फिर से दोबारा एडमिट कार्ड आया है और उसमें कोई नई तारीख दी गई हो|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें