KVS Exam Postponed Letter: KVS भर्ती एग्जाम स्थगित करने को पत्र हुआ जारी
KVS EXAM POSTPONED: केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जो 13404 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था| उसके एग्जाम स्थगित को लेकर फिर से एक बार बड़ी अपडेट आ चुकी है| जैसे कि आप सभी को पता है कि इस वेबसाइट के माध्यम से हमेशा से सही और सटीक जानकारियां दी जाती रही है| तो एक बार फिर से बड़ी अपडेट आ चुकी है| कृपया पूरी पोस्ट विस्तार से अवश्य पढ़ें| क्या है एग्जाम स्थगित को लेकर अपडेट! जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें तो आपको पूरी खबर पता चल जाएगी|
KVS EXAM DATE 2023 ( केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से 7 फरवरी से एग्जाम शुरू हो रहे हैं)
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जो एग्जाम शुरू हो रहे हैं वह 7 फरवरी से शुरू हो रहे हैं| ऐसे में जो केवीएस का एग्जाम है वह 1 महीने चलेगा | लेकिन इस एग्जाम के रदद को लेकर फिर से एक बार खबरें काफी चर्चा में है| और इस संबंध में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है ऑल इंडिया केंद्रीय विद्यालय टीचर एसोसिएशन के तरफ से| यह पत्र जारी करते हुए केवीएस के कमिश्नर को पत्र लिखा गया है जिसमें मांग की गई है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन की जो परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो रहे हैं यह सभी परीक्षाएं स्थगित करते हुए आगे इसकी परीक्षा तिथि बढ़ाई जाए आखिर क्यों जानने के लिए आगे बढ़े|
KVS EXAM LATEST NEWS TODAY ( केंद्रीय विद्यालय संगठन भर्ती का एग्जाम क्या स्थगित हो सकता है)
केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से 13404 पदों के लिए एग्जाम 7 फरवरी से शुरू होने वाले हैं| लेकिन केंद्रीय विद्यालय संगठन के अध्यापक ही यह मांग उठा रहे हैं कि यह एग्जाम स्थगित कर दिया जाए अतः इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन एक बार विचार इस मांग पत्र पर जरूर कर सकता है| करण यह बताया गया है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है | ऐसे में बहुत सारे शिक्षकों की इस एग्जाम में ड्यूटी लगेगी| प्री बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं उसमें भी शिक्षक व्यस्त हैं| शिक्षकों की व्यस्तता के चलते केवीएस भर्ती के एग्जाम में काफी सारी बाधाएं आएंगी| तो इसलिए केवीएस भर्ती का एग्जाम स्थगित करने की मांग इन शिक्षकों के द्वारा की जा रही | जैसे कि बहुत सारे ऐसे शिक्षक हैं जो कि प्राइमरी में शिक्षक हैं और व टीजीटी पीजीटी के लिए फॉर्म भरे हैं तो उनकी ड्यूटी सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में लगी है |और इसी बीच एग्जाम है तो एग्जाम कैसे दे पाएंगे तो ढेर सारी समस्याएं अध्यापकों के सामने है ऐसे में KVS इस मांग पत्र पर अमल कर सकता है|