PM Kisan Yojana: सभी किसानों के लिए आई बड़ी खबर इन किसानों को अब 13वी क़िस्त का पैसा नहीं मिलेगा! नई लिस्ट जारी है देखें अपना नाम
PM KISAN REJECTED LIST: भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का प्रारंभ वर्ष 2019 में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था| जिसमें लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया था| जिसमें किसानों के खाते में 6000 की राशि भुगतान प्रत्येक 4 माह में और 2000 की जो 3 किस्तों के माध्यम के जरिए दिया जाता है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में आमदनी में वृद्धि करना है| जिसका लाभ सभी किसानों को 5 साल तक दिया जाएगा| जितने भी किसान योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थी हैं| उन सभी किसानों के सामने एक बहुत ही बड़ी खबर आई है पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट को लेकर अपडेट है|
PM Kisan Rejected List ( पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट पर बड़ी खबर )
PM किसान सम्मान निधि योजना के जो भी लाभार्थी उनके लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि भारत सरकार सभी अपात्र किसानों को लेकर यहां पर एक्शन में दिखी है| जैसे कि कुछ लोगों के नाम भी यहां पर हटाए गए हैं और कुछ किसानों को इस योजना के तहत अपात्र घोषित कर दिया गया| 9 करोड़ 70 लाख किसान इस योजना से लाभ पा रहे हैं| बता दे पिछले 2 साल में 498 मृतक और अपात्र लोग पाए गए हैं जो कि इस योजना का लाभ अभी भी प्राप्त कर रहे हैं| अब ऐसे उम्मीदवारों का जो नाम है वह लिस्ट से हटा दिया गया है और इनसे हो सकता है धनराशि भी रिकवरी की जाए|
PM Kisan Yojana ( पीएम किसान आवेदन रिजेक्ट होने के क्या कारण है )
बता दे इस योजना के लिए कम से कम 1 लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और 18 वर्ष से कम है तो उन सभी आवेदकों के जो आवेदन है वह रिजेक्ट कर दिए जाएंगे| अगर आपने अकाउंट नंबर गलत या फिर आईएफएससी कोड गलत भरा है तो भी आप के फॉर्म रिजेक्ट हो सकते हैं यदि आपका अकाउंट नंबर बंद हो जाता है तो भी आपके आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे| यदि खसरा खतौनी की जानकारी गलत है तो फिर भी आप के आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं| आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो यहां पर आपके फॉर्म रिजेक्ट हो सकते है| व नाम निरस्त किया जा सकता है एप्लीकेशन फॉर्म में आधार कार्ड का नंबर सही न भरने की स्थिति में भी रिजेक्ट हो सकता है|
PM Kisan Yojana Rejected List ( पीएम किसान योजना के तहत अपात्र किसान कौन हैं)
एक ही कृषि भूमि पर दो किसान एक साथ योजना का लाभ ले रहे हैं तो उनका नाम रिलेटेड सूची में दर्ज किया जा सकता है| जिन किसानों को ₹10000 की मासिक पेंशन मिलती है वह भी अपात्र हैं| यदि किसी किसान का परिवार का कोई सदस्य सरकारी संस्थान में वह कार्य करता है तो वह उसके फार्म भी रिजेक्ट हो जाएंगे| अगर कोई व्यवसाय कर रहा है और टैक्स भी जमा कर रहा है तो ऐसे में उसके पार निरस्त हो जाएंगे | 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन लेने पर किसी भी किसान को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा|
PM KISAN YOJANA ( पीएम किसान योजना इस प्रकार अपात्र किसानों की जांच हो रही)
सभी फर्जी किसानों को पहचानने के लिए भू अभिलेखों का यहां पर सत्यापन किया जा रहा है | इस योजना से जुड़े हुए जितने भी किसान हैं उनके डेटा की लगातार जांच हो रही है| बैंक की भी यहां पर जांच हो रही है सभी के बैंक खातों के KYC कराने के लिए आधार कार्ड एंड पीसी आई से यहां पर जोड़ा जा रहा है|
PM KISAN YOJANA REJECTED LIST CHECK ( पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट को कैसे चेक करे)
सबसे पहले लाभार्थियों को pmkisan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| होमस्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा| वहां पर आवेदन सूची का विकल्प मिलेगा | जिस पर आप को क्लिक करना होगा जैसे आप इस विकल्प पर क्लिक करते हैं स्क्रीन पर एक ए न्यू पेज ओपन हो जाएगा| आपको जल एवं प्रखंड के विकल्प पर यहां पर क्लिक करना होगा| सबमिट करना होगा जैसे आप सबमिट करते हैं आपके सामने पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी आप उस में अपना नाम चेक कर सकेंगे|