UPSSSC PET Common Cutoff: आयोग से सभी भर्तियों के लिए कॉमन कटऑफ पर अभी अभी हुआ फैसला
UPSSSC PET CUTOFF: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है| लेकिन सभी अभ्यार्थी इस चीज से काफी नाराज हैं कि पेट का कोई भी कॉमन कटऑफ नहीं है और सभी भर्तियों के लिए पेट का जो कट-ऑफ है वह अलग-अलग जाता है| पेट कॉमन कटऑफ को लेकर काफी बड़ी वह महत्वपूर्ण सूचना समस्त अभ्यार्थियों के लिए आ चुकी है कृपया पूरी पोस्ट जरूर पढ़ें|
WhatsApp Group (Join Now)Join Now
UPSSSC COMMON CUTOFF ( आयोग से कॉमन कटऑफ़ पर क्या है नया अपडेट)
जैसे कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से अभ्यर्थी काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि पेट का एक कॉमन कटऑफ जारी हो| लेकिन पेट का अभी तक कोई भी कॉमन कटऑफ नहीं जारी हुआ है| कॉमन कट आफ का मतलब यह है| कि कोई एक ऐसा फिक्स कटऑफ़ पहले से ही अभ्यर्थियों को पता हो जिसे क्रास करने पर अभ्यर्थी पास माने जाए तो यह है एक कॉमन कटऑफ| और इसको लेकर अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं क्या आयोग ने पेट का कॉमन कटऑफ़ जारी कर दिया है इस संबंध में भी जानकारी नीचे बताई गई है|
UPSSSC PET CUTOFF ( ट्विटर पर अभ्यार्थी मांग कर रहे का कॉमन कटऑफ जारी हो)
अभ्यार्थियों द्वारा 29 जनवरी को ट्विटर अभियान चलाया जा गया है | इस अभियान के जरिए अभ्यर्थी मांग कर रहे थे कि आयोग पेट 2022 के लिए कॉमन कटऑफ जारी करें ताकि सभी भर्तियों के लिए एक ही कटऑफ जाए| अलग-अलग कटऑफ न जाए | हजारों की संख्या में छात्रों ने खूब ट्विटर अभियान किया है और आयोग से गुहार लगा रहे हैं कि पेट कटऑफ कामन हो|
WhatsApp Group (Join Now)Join Now
UPSSSC PET COMMON CUTOFF ( आयोग से पेट कट ऑफ़ कामन को लेकर क्या है फायदा)
अगर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेट का कटऑफ कामन कर देता है तो इससे अभ्यर्थियों को ढेर सारे फायदे मिलेंगे |सबसे पहली बात अभ्यार्थी इसके लिए अच्छे से तैयारी कर सकेंगे| अभ्यार्थियों को पता हो कि कितना अंक अर्जित करने पर हम पास माने जाएंगे! इससे अभ्यार्थियों को तैयारी में भी आसानी होगी | अभी होता क्या है कि सभी भर्तियों के लिए अलग-अलग कटऑफ जाता है| इसलिए अभ्यार्थी हमेशा संसय में रहते हैं कि हम इस भर्ती के लिए योग्य होंगे या नहीं तो कॉमन कटऑफ से ढेर सारे फायदे हैं|
UPSSSC PET CUTOFF MARKS ( पेट का मन कट ऑफ क्या आयोग जारी करेगा)
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कट ऑफ़ पर बड़ी अपडेट यह है कि आयोग इस पर अभी अमल कर सकता है अभी आयोग के द्वारा कॉमन कटऑफ़ पर कोई भी अंतिम फैसला नहीं हुआ है| लेकिन आयोग बहुत जल्द इस संबंध में मीटिंग आयोजित कर सकता है और कामन कटऑफ जारी करने पर फैसला ले सकता है|