UPTET 2023: यूपी टेट 2023 विज्ञापन और आवेदन तिथियां, 25 लाख छात्रों का इंतजार हुआ खत्म
UPTET 2023 NOTIFICATION: उत्तर प्रदेश के बेसिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीटेट का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है| बता दें यूपीटेट का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है| और एक बहुत ही बड़ा पेच भी फंसा हुआ है| फिलहाल यूपीटेट की प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है| यूपीटेट परीक्षा नियामक प्राधिकारी से आयोजित होगा या फिर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से होगा तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ जानकारी आई है वह हम इसे बताने वाले हैं आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर लीजिएगा|
UPTET 2023 LATEST NEWS TODAY ( यूपीटेट 2023 को लेकर नया व ताजा अपडेट क्या है)
यूपीटेट 2023 के नोटिफिकेशन को लेकर अभ्यर्थियों का इंतजार बना हुआ है | बता दें नया शिक्षा सेवा चयन आयोग काम करने लगेगा तो यही फिर बेसिक से लेकर उच्च लेवल तक की शिक्षा भर्तियों का आयोजन करेगा| इसके अलावा यह नए आयोग से यूपीटेट का आयोजन भी होगा| लेकिन यहीं पर पूरी तरह से पेच फंसा है कि आखिर यूपीटेट का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकारी से होगा या नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगा| बता दें इस बार यूपी टेट एग्जाम कराने की जिम्मेदारी फिर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दी जा सकती है|
UPTET 2023 EXAM ( यूपीटेट एग्जाम की शुरुआत 2011 से हुई थी)
यूपीटेट एग्जाम की शुरुआत 2011 से हुई थी | बता दे माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से 2011 में यूपी टेट का एग्जाम कराया गया था| जिसमें ढेर सारे धाधली हुई थी| जिसमें कुछ अधिकारी जेल चले गए थे| इसके बाद यूपीटेट कराने का जिम्मा परीक्षा नियामक प्राधिकारी को दिया गया था| अब जाकर फिर से एक बार यूपीटेट कराने का जिम्मा किसी नये आयोग को दिया जाने वाला है | यह तीसरी बार ऐसा होगा कि यूपीटेट के लिए आयोग बदल रहा है|
UPTET 2023 NOTIFICATION LATEST NEWS ( यूपीटेट के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश)
यूपीटेट आयोजन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि इसका आयोजन नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से हो| अब जैसे ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन होगा | यूपीटेट का जिम्मा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को दे दिया जाएगा| लेकिन आयोग के गठन में देरी होती है तो हो सकता है यूपीटेट का आयोजन एक बार फिर से परीक्षा नियामक प्राधिकारी से हो जाए|