UP NEWS: बेबसी पढ़ने की उम्र में नौकरी की तलाश, यूपी सरकार ने दिया करोडो युवाओ को तोहफा
UP JOB NEWS: उत्तर प्रदेश राज्य हो या भिन्न प्रकार के अन्य राज्य हो तो हर जगह बेरोजगारी का मुद्दा छाया हुआ है | उत्तर प्रदेश में लाखों-करोड़ों छात्र सरकारी भर्तियों की तैयारी करते हैं| लेकिन पढ़ने-लिखने की उम्र में ही रोजी-रोटी कि तलाश कर रहे हैं | सभी युवाओं के सपनों का शहर आज बेरोजगारी के अजीब दौर से गुजर रहा है| बता दें पढ़ने लिखने की जो उम्र है उसमें किशोर रोजी-रोटी की तलाश में जुट गए हैं | जिस उम्र में लड़के-लड़कियां इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हैं उसमें नौकरी की तलाश में हजारों किशोरों ने रोजगार कार्यालय में पोर्टल के माध्यम से अपना नाम जो है लिखवा रखा है| पूरी डिटेल में जानकारी आपको मिलने वाली है कृपया विस्तार से पढ़ें आखिर मामला क्या है!
UP JOBS NEWS ( कम उम्र में ही युवाओं को नौकरी की तलाश)
बता दें क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर दिसंबर 2022 तक आयु वर्ग लिंग तथा शैक्षिक स्तर वार 163946 बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया है| जिसमें सर्वाधिक 30 साल से 39 साल के अभ्यार्थियों ने अधिकतर आवेदन किया है| लेकिन सबसे चौंकाने वाले आंकड़े तो यह है कि 17 साल तक की उम्र के बेरोजगारों ने भी ढेर सारे आवेदन किए हैं| लगभग 7518 किशोरों ने पंजीकरण कराया| जिनकी उम्र लगभग 17 साल है| दसवीं पास छात्रों ने 2345 रजिस्ट्रेशन किए हैं| ऐसे में यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं कि कम उम्र में भी युवाओं को नौकरियों की तलाश है बता दे भले ही उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर है| लेकिन अभ्यार्थियों के लिए योगी सरकार ने एक बेहतरीन ऐलान भी किया है क्या ऐलान किया जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ते जाए|
UP UPCOMING JOBS 2023 ( उत्तर प्रदेश में करोड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी)
उत्तर प्रदेश में करोड़ों युवाओं को मिलेगी नौकरी आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर समिति का आयोजन हुआ जिसमें 33 लाख करोड़ रुपए के कंपनियों ने निवेश प्रस्ताव दिए हैं| जिसके माध्यम से यहां बड़ी खुशखबरी है युवाओं के लिए कि 33 लाख करोड़ निवेश से एक करोड़ युवाओं को नौकरियां उत्तर प्रदेश में मिलेंगे| और यह नौकरियां प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को मिलेंगे| जिन युवाओं में थोड़ा सा टैलेंट होगा उन युवाओं को अच्छा खासा पैकेज भी यहां पर देखने को मिलेगा| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का प्रयास है कि जितने भी कंपनी है वह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक मात्रा में निवेश करें|