Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

KVS Exam Cancel: KVS भर्ती परीक्षा रदद् नयी एग्जाम तिथियां हुयी घोषित

KVS Exam Cancel: KVS भर्ती परीक्षा रदद् नयी एग्जाम तिथियां हुयी घोषित


KVS EXAM NEWS: केंद्र विद्यालय संगठन की तरफ से पूरे देश भर में परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई| बता दें यह एग्जाम किस जगह के रद्द किए गए हैं जिस संबंध में पूरी डिटेल में जानकारी हम आपको बताने वाले हैं| किस तारीख का और कौन सा शिफ्ट का पेपर रद्द हुआ है पूरी जानकारी आपको बताने वाले हैं| इस एग्जाम में ढेर सारे धांधली के मामले भी देखने को मिले हैं| इसके अलावा अभ्यर्थी इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और नए सिरे से एग्जाम करवाने की मांग कर रहे हैं|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


KVS EXAM LATEST NEWS TODAY ( केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती के लिए क्या है आज की नया व ताजा अपडेट)


बता दें दिनांक 28 और सेकंड मीटिंग में जो प्राथमिक स्तर की शिक्षक भर्ती का एग्जाम कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा हुई थी | यहां प्रशासनिक कारणों से अब निरस्त कर दी गई है बता दें यह सभी एग्जाम सेंटर में एग्जाम निरस्त नहीं किया गया कुछ एग्जाम सेंटर में यह एग्जाम निरस्त किया गया है| मुजफ्फरपुर डिजिटल सेंटर , बलिया रोड दादर, अहियापुर, मुजफ्फरपुर बिहार की परीक्षाएं रद्द की जा चुकी है इस परीक्षा केंद्र पर दिनांक 28 फरवरी को उपस्थित परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि यह पुनः परीक्षा दिनांक 11 मार्च को आयोजित होगी|


KVS EXAM ( केवीएस एग्जाम में हुई बड़े स्तर पर धांधली )


केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जो यह परीक्षा आयोजित हुई है| जहां पर बहुत सारे कोचिंग संचालक भी गिरफ्तार हुए हैं| इसके अलावा कंप्यूटर को हैक करके यहां नकल जैसा कार्य किया गया| ऐसे में व्यक्ति ट्विटर अभियान के जरिए इस एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं | बता दें यह एग्जाम रद्द होगा या नहीं यह अभी केंद्रीय विद्यालय संगठन तय करेगा| सीबीएसई के तरफ से पूरे देश भर में यह एग्जाम कंडक्ट करवाया गया है | और अभ्यार्थी अब इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं | आंसर की जारी हो चुकी है |रिजल्ट आने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है| क्योंकि 11 मार्च को कुछ एग्जाम सेंटर की परीक्षाएं प्राथमिक स्तर की होंगी | जिसके बाद जो एग्जाम होगा उसकी आंसर की जारी होगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा|


KVS एग्जाम को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-


KVS RESULT OUT - लिंक ( क्लिक हियर )

KVS RESULT AND CUTOFF- लिंक ( क्लिक हियर )

Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )

Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )

एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें