SSC SELECTION POST 2023: एसएससी ने सिलेक्शन पोस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन किया शुरू इस डेट से परीक्षाएं शुरू जाने पूरी अपडेट
SSC SELECTION POST 2023: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज 11 कि यहां पर चयन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जा चुकी है| और इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से अभ्यर्थी काफी खुश हैं| अभ्यार्थी काफी समय से जो है 11 फेज की चयन प्रक्रिया के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने का यहां पर इंतजार कर रहे थे| वहीं अब एसएससी की तरफ से रजिस्ट्रेशन पको शुरू कर दिया गया है और अंतिम तिथि भी घोषित कर दिया गया है| आखिर कब होगी फेज 23 के लिए परीक्षा जानिए पूरी अपडेट|
एसएससी फेज 11 के लिए क्या है अंतिम तिथि
एसएससी फेज11 के लिए चयन प्रक्रिया के लिए जो रजिस्ट्रेशन है उसकी शुरुआत हो चुकी है| यहां पर बात करेंगे कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ आवेदन कि यहां पर अंतिम तिथि की घोषणा भी कर दिया है| जानकारी के मुताबिक 11 फेज की चयन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है जारी चयन आयोग की तरफ से यहां पर 27 मार्च 2023 है|
इस डेट को होगी परीक्षा जानिए
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज 11 की सिलेक्शन पोस्ट के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | एसएससी की तरफ से जानकारी मिली है कि जुलाई 2023 से कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन यहां पर होगा| एसएससी ने अभी तक परीक्षा की तिथियां की घोषणा नहीं की है|
एसएससी फेज 11 के लिए यह है परीक्षा पैटर्न
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज 11 सिलेक्शन पोस्ट के लिए यहां पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है| ऐसे में क्या पैटर्न है जानना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है| 1 घंटे यानी 60 मिनट के यहां पर कुल परीक्षा होगी | और कुल 100 प्रश्न यहां पर आपसे पूछे जाएंगे| प्रत्येक पोस्ट के लिए 2 अंक यहां पर निर्धारित किए गए हैं |60 मिनट में 200 अंकों के 100 प्रश्न के उत्तर यहां पर आपको देने ही होंगे| जिसमें से 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस 25 प्रश्न क्वांटिटी एप्टिट्यूड 25 इंग्लिश लैंग्वेज से आप आपसे पूछे जाएंगे|
SSC फेज 11 लेकर महत्वूवर्ण लिंक-
Apply Online- लिंक ( क्लिक हियर )
Download Notification - लिंक ( क्लिक हियर )
Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )
Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )