Tata Tech IPO: अब 18 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ जाने पूरी डिटेल
Tata Tech IPO: जैसे कि टाटा ग्रुप की ढेर सारी कंपनियां हैं| जिनमें से एक कंपनी को लेकर बहुत ही बड़ी अपडेट प्राप्त हो रही है| जो कि घरेलू मार्केट में लिस्ट होने की यह तैयारी भी तेजी से शुरू कर दी है| टाटा की जो टेक कंपनी है टाटा टेक्नोलॉजी ने आईपीओ के जरिए पैसे जुटाने के लिए यहां पर बाजार नियामक यानी सीपी के पास ड्राफ्ट को फाइल कर दिया है|इश्यू यहां पर यीशु ऑफर फार सेल का होगा |अब जिसके तहत जो प्रमोटर्स और शेयर होल्डर 95700000 शेयरों की यहां पर बिक्री करेंगे| बता दे टाटा ग्रुप की एक कंपनी टाटा प्ले की तरफ से यहां पर आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा हुआ है | अब टाटा ग्रुप की जो भी कंपनी यहां पर आईपीओ लाएगी कम से कम 18 साल में टाटा ग्रुप का वह पहला आईपीओ होगा | IPO IN HINDI )
Tata Tech IPO Full Details In Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं जो टाटा टेक्नोलॉजी IPO जो है वह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यहां पर होगा ईश्यु द्वारा जो टाटा मोटर्स 81100000 अल्फा टीसी होल्डिंग 97.2 लाख और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड एक अपने हिस्से के यहां पर 48.6 लाख इक्विटी शेयरों के यहां पर बिक्री करेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74 फीसदी और अल्फा टीसिंग होल्डिंग की 7.26 फीस दी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड एक यहां पर 3.63 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी यहां पर है ( Stock Market New IPO )
TATA Tech Company Full Details In Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं टाटा टेक का इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी , वैल्यू ऐडेड सेलिंग, कनेक्टेड बिजनेस को इंजीनियरिंग जैसी ढेर सारी प्रवेश के यहां पर सर्विस को मुहैया कराई जाती है| बाकी जानकारी के लिए अभी बता दिया जाता है कि जापान चीन यूरोप भारत अमेरिका सिंगापुर के 18 डिलीवरी सेंटर में लगभग 11000 से भी अधिक कर्मचारी यहां पर काम करते हैं| जो टाटा टेक की कंपनी है इसका जो कारोबार है मुख्य रूप से टाटा ग्रुप पर ही यहां पर डिपेंड है | आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि 2020 में 46 फीसदी से जो यह आंकड़ा है 2022 में 64 फ़ीसदी तक यह आंकड़ा पूरी तरह से पहुंच चुका है| अप्रैल से दिसंबर 2022 में 3011 करोड़ रुपए का यहां पर रेवन्यू और 407 करोड़ यहां पर नेट प्रॉफिट हासिल हुआ है | ऐसे ही स्टॉक मार्केट से जुड़ी अपडेट पाने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को विजिट करते रहे| ( Stock Tips ) ( Tech News Hindi ) ( Tech Hindi News )