UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तिथियां जारी इस बार सभी छात्रों को 90% के ऊपर नंबर खुशखबरी

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट की तिथियां जारी इस बार सभी छात्रों को 90% के ऊपर नंबर खुशखबरी


UP BOARD RESULT 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू ही होने वाला है| मूल्यांकन के सुचिता बनाए रखने के लिए मूल्यांकन केंद्रों के आसपास धारा 144 यहां पर रहेगी| परीक्षा केंद्रों की तरह ही अब मूल्यांकन केंद्रों की जिम्मेदारी भी इस बार स्टैटिक मजिस्ट्रेट को यहां पर सौंप दी गई है| इस केस में शासनादेश जारी कर दिया गया है| मूल्यांकन केंद्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट ही 10 मंडलों का चयन रेंडम करेंगे| और उपप्रधान परीक्षा को उत्तर पुस्तिकाएं वितरित करेंगे| बता दें 18 मार्च से 256 केंद्रों पर या मूल्यांकन कार्य शुरू होने वाला है| जो कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मूल्यांकन कार्य होगा| इसके साथ ही खुफिया पुलिस की वर्दी वाले पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात होंगे| एक लाख से अधिक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए लगाए गए हैं|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


UP BOARD RESULT 2023 TODAY NEWS ( यूपी बोर्ड में भी लागू हुई स्टेप मार्किंग जानिए )


शुचिता पूर्ण मूल्यांकन के लिए बरती जाने वाली सावधानियां समझाने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित यहां पर कराइ| इसी कड़ी में बुधवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय के सभागार में प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के 23 जिलों के सभी 70 मूल्यांकन केंद्रों के उपर नियंत्रक को बारीकियां ऑडियो वीडियो माड्यूल से यहां पर समझाया गया है बताया गया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के द्वारा हर स्टेप पर नंबर दिए जाएंगे| अंको का जोड़ सावधानी पूर्वक किया जाएगा| जैसे कि कोई अभ्यार्थी गणित का सवाल हल किया है अगर वह आधा सवाल हल किया है तो उसे उसके इतने अंक दिए जाएंगे अभ्यार्थियों के नंबर नहीं काटे जाएंगे | पहले अंक काट लिए जाते थे लेकिन इस बार स्टेप मार्किंग की वजह से अभ्यार्थियों को ढेर सारा फायदा मिलेगा|


UP BOARD EXAM 2023 ( यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट कैसे देखे और रिजल्ट कब तक)


यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए अभ्यार्थी सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे | इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपना यूपी बोर्ड का कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट देख सकेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं यूपी बोर्ड का रिजल्ट उम्मीद से पहले जारी किया जाने वाला है| नीचे यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने का डयरेक्ट लिंक है| इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को काफी अधिक अंक प्रदान किए जा सकते हैं| उम्मीद है कि इस बार रिजल्ट काफी बेहतरीन होने वाला है | क्योंकि स्टेप मार्किंग से यहां पर अभ्यर्थियों को ढेर सारा फायदा मिलेगा|


UP BOARD RESULT को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-


UP BOARD RESULT CLASS 10TH CHECK- लिंक ( क्लिक हियर )

UP BOARD RESULT CLASS 12TH CHECK - लिंक ( क्लिक हियर )

Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )

Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें