UP SUPER TET NOTIFICATION 2023: होली के अवसर पर 63000 हजार पदों पर प्राथमिक भर्तियां,सुपर टेट एग्जाम इस माह

UP SUPER TET NOTIFICATION 2023: होली के अवसर पर 63000 हजार पदों पर प्राथमिक भर्तियां,सुपर टेट एग्जाम इस माह


UP PRIMARY TEACHER VACANCY: उत्तर प्रदेश में अगर आप नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी अपडेट है बता दे परिषदीय बेसिक विद्यालय में शिक्षक बनने की उम्मीद में लाखों अभ्यार्थी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन लगातार प्रतिवर्ष प्राप्त कर रहे हैं| इसके बावजूद भर्ती का कोई भी पता नहीं है कि भर्ती का विज्ञापन कब जारी होगा? 4 वर्षों से भर्ती भी नहीं आई है लेकिन बेसिक शिक्षा भर्ती में 4 वर्ष पहले बीएड शिक्षकों को भी अवसर देने से उसमें चुनौती और बढ़ गई है | ऐसे में नए अभ्यर्थियों ने बेसिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए जरूरी अर्हता डीएलएड कर लेने की जगह पर बीएड प्रशिक्षण की ओर झुकाव पा लिया है B.Ed की डिग्री से विकसित होने का विकल्प है|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


UP PRIMARY TEACHER VACANCY LATEST NEWS TODAY ( यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर क्या है बड़ी अपडेट)


यूपी प्राथमिक शिक्षक भर्ती पर बड़ी अपडेट आ चुकी है| डीएलएड प्रशिक्षित बेसिक शिक्षा भर्ती की प्रतीक्षा तो कर ही रहे हैं लेकिन अब बीएड प्रशिक्षित भी सम्मिलित हो गए हैं| वर्ष 2018 में जब 69000 शिक्षक भर्ती जब आई थी तो बीएड विद्यार्थियों को अब यहां पर सम्मिलित कर लिया गया था| ऐसे में संख्या जो है वह दोगुने से भी ज्यादा थी| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में शिक्षक और छात्र के अनुपात को देखते हुए अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि इसके लिए गठित समिति की रिपोर्ट के बाद नई भर्ती आ सकती है| लेकिन टीजीटी पीजीटी की भर्ती कराने वाली संस्था के सभी सदस्यों के कार्यमुक्त होने से यह भर्ती भी खटाई में पड़ गई है| सरकार ने वैसे बेसिक से उच्च शिक्षण संस्थानों तक में शिक्षक भर्ती के लिए नया आयोग शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने का निर्देश दिया है|


SUPER TET 2023 को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-


Apply Online- लिंक ( क्लिक हियर )

Download Notification - लिंक ( क्लिक हियर )

Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )

Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )


Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें