UP TGT PGT EXAM DATE 2022: यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियां मई में हुई घोषित इस डेट से एग्जाम शुरू

UP TGT PGT EXAM DATE 2022: यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम तिथियां मई में हुई घोषित इस डेट से एग्जाम शुरू


UPSESSB TGT PGT EXAM 2023: उत्तर प्रदेश अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी और पीजीटी भर्ती 2022 के लिए 7 माह पहले ही अभ्यर्थियों से आवेदन ले लिए गए थे| लेकिन यह भर्ती अभी तक अटकी हुई है | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए यहां पर विज्ञापन तो घोषित कर दिया है लेकिन परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है| मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद यहां विज्ञापन जारी किया गया था जिसके लिए 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने फार्म को भरा है|

WhatsApp Group (Join Now)Join Now
Telegram Group (Join Now)Join Now


UP TGT PGT EXAM KAB HOGA ( यूपी टीजीटी और पीजीटी एग्जाम पर क्या है नया व ताजा अपडेट)


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से काफी बड़ी वह महत्वपूर्ण अपडेट आ चुकी है| आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं चयन बोर्ड में कार्यरत सभी सदस्य कार्यकाल पूरा होने पर कार्यमुक्त हो गए थे सदस्यों के मनोनयन के लिए सरकार ने आवेदन दिए| लेकिन इनकी नियुक्ति नहीं की है| अभ्यर्थियों ने जल्द सदस्य नियुक्त किए जाने की मांग यहां पर उठाने शुरू किए तो मुख्यमंत्री ने चयन आयोग के माध्यम से नई भर्तियां कराने की घोषणा कर दी| अभी नये आयोग को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब तक अस्तित्व में आएगा | और उस का मुख्यालय कहां होगा| इसके पहले 2019 में भी इस आयोग के गठन की कवायद हुई थी| यह प्रश्न अभ्यार्थियों के मन में इसलिए उठ रहा क्योंकि उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रयागराज से लखनऊ स्थानांतरित करने का प्रस्ताव यहां पर भेजे जाने का आदेश पारित हुआ था| जो कि कर्मचारियों के विरोध और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा स्थगित करना पड़ा| युवा मंच के जो संयोजक है राजेश सचान एवं अध्यक्ष अनिल सिंह उन्होंने सीएम को पत्र भेजकर भर्ती और चयन आयोग के मुख्यालय के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई है|


UP TGT PGT EXAM DATE TODAY NEWS ( यूपी टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब होगा)


यूपी टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब होगा? अभ्यर्थियों के मन में बहुत ही बड़ा संसय बना हुआ है| यूपी टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम अप्रैल और मई महीने में हो सकता है| अगर वह मार्च में एग्जाम तिथियां घोषित हो जाएं लेकिन अभी यह भर्ती नये आयोग और पुराने आयोग के बीच फंसी हुई है| और जो चेयरमैन का कार्यकाल है वह 8 अप्रैल 2023 को खत्म हो जाएगा| ऐसे में चयन बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो जाएगा| अब 8 अप्रैल के पहले सारी स्थितियां क्लियर हो जाएंगी कि टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम कब होगा किस आयोग से होगा|


UP TGT PGT EXAM DATE को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-


TGT PGT EXAM DATE- लिंक ( क्लिक हियर )

PGT EXAM DATE- लिंक ( क्लिक हियर )

Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )

Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )

Post a Comment

Previous Post Next Post
एडवरटाइज हटाएं यहाँ क्लिक करें