UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा का यहां पर एक बार फिर से संशोधित नया पाठ्यक्रम को घोषित कर दिया गया है | मगर परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता के यहां पर खत्म कर दिया गया है| जैसे कि मुख्य परीक्षा में 2 वैकल्पिक पेपर होते थे अब उसके स्थान पर यहां पर उत्तर प्रदेश विशेष के यहां पर दो प्रश्न पत्र को शामिल कर दिया गया है| अभ्यर्थियों की तरफ से काफी लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि वैकल्पिक विषय को हटाया जाए| इससे स्कोरिंग में बहुत ही बड़ा फर्क रहता था| लेकिन अब उत्तर प्रदेश विशेष को यहां पर सम्मिलित करते हुए पूरा नया पाठ्यक्रम फिर से जारी कर दिया गया है पूरी डिटेल में जानकारी के लिए पूरी पोस्ट विस्तार से अवश्य पढ़ें|
UPPCS NOTIFICATION LATEST NEWS TODAY
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस के 173 पदों पर भर्तियां का विज्ञापन 3 मार्च को जारी कर दिया गया था| बता दें अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन करना भी शुरू कर दिया गया है| लेकिन नोटिफिकेशन में पॉइंट नंबर 9 में बताया गया था कि वैकल्पिक विषय को जरूर आवेदन करते समय भरा जाए नहीं तो आपके फॉर्म निरस्त हो सकते हैं | लेकिन आयोग ने शुद्धि पत्र जारी करते हुए बता दिया है कि पॉइंट नंबर 9 को ना ध्यान दिया जाए ऐसे में वैकल्पिक विषय समाप्त हो चुका है तो पॉइंट नंबर 9 को ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है|
UPPCS 2023 SYLLABUS
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दो विषय को उत्तर प्रदेश विशेष के संबंध में शामिल किया गया है| जहां पर मुख्य परीक्षा कुल 1500 नंबरों की होगी और मुख्य परीक्षा में 8 प्रश्न पत्र होंगे | जिसमें उत्तर प्रदेश का इतिहास सभ्यता प्राचीन नगर संस्कृति वास्तुकला अभिलेखागार पुरातत्व स्वतंत्रता संग्राम में 1857 से पहले और बाद में यूपी का क्या योगदान है और स्वतंत्रता सेनानियों का व्यक्तित्व, सामाजिक संरचना, त्योहार, मेले , लोकनृत्य ,भाषा, पर्यटन , राज्य व्यवस्था, लोक सेवाएं , शहरी एवं पंचायती राज भूमि सुधार सुरक्षा कानून व्यवस्था, चिकित्सा , शिक्षा, रोजगार , योजना , यानी इसके अलावा सामान्य अध्ययन पेपर 6 में यहां पर उत्तर प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य, व्यापार , वाणिज्य एवं उद्योग निवेश को प्रोत्साहित लोक कल्याणकारी योजनाएं ,आर्थिक सुधार, नवीकरणीय योजना , जनगणना का व्यवसायीकरण एवं फसलों के उत्पादन की समस्याएं, मध्यम सिंचाई, बागवानी , आदि की स्थितियां, परिवहन, प्रदूषण, विज्ञान एवं तकनीकी आदि| दुकानों में अभी इसकी कोई भी किताब नहीं है ऐसे में आपको अपने खुद के सोर्स बनाने पड़ेंगे इसके मैटर को खोजने के लिए|
UPPCS 2023 भर्ती को लेकर महत्वूवर्ण लिंक-
Apply Online- लिंक ( क्लिक हियर )
Notification - लिंक ( क्लिक हियर )
Official Website -लिंक ( क्लिक हियर )
Join Telegram- लिंक ( क्लिक हियर )